शिक्षक बनने के इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर , उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी निकाली जा रही है। शिक्षक बनने के इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती होगी। जिसकी परीक्षा 27 मई को प्रदेश में होगी, जिसके लिए 14 और 15 मई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होग

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रस्ताव को प्रदेश शासन से मंजूरी मिल गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के प्रस्ताव पर शासन की मुहर भी लग गयी है। इसकी परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर सुबह 10 से एक बजे तक होगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर टीईटी 2017 की प्राथमिक परीक्षा में सफल 4446 अभ्यर्थियों का पंजीकरण और आवेदन 14 से 17 मई शाम 6 बजे तक होगा। हाईकोर्ट में टीईटी 2017 परीक्षा को लेकर हुए आदेश के कारण टल गई थी। डबल बेंच के आदेश के बाद अब यह इम्तिहान 27 मई को कराया जाएगा।