Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मूल विद्यालय वापस लौटे 1092 शिक्षामित्र

अमेठी : जिले भर के अलग-अलग विद्यालयों में कुल 1786 शिक्षामित्रों की तैनाती सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। समायोजन रद्द होने के बाद मूल विद्यालयों में भेजने की कार्रवाई की गई।
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया था। समायोजन रद्द होने के एक वर्ष बाद सरकार ने सुदूर ब्लाकों में तैनात शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजने का फरमान जारी किया। फरमान जारी होने के बाद शिक्षामित्रों से आवेदन लिया गया, जिसमें 1092 शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालयों में वापस लौटने का आवेदन किया, जबकि 694 शिक्षामित्रों ने वर्तमान में तैनात विद्यालयों में ही कार्य करने की इच्छा जाहिर की। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मूल विद्यालयों में लौटने वाले शिक्षामित्रों का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं वर्तमान में तैनात शिक्षामित्रों के प्रार्थना पत्र पर उसी विद्यालय में शिक्षण कार्य की अनुमति दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates