LT GRADE EXAM 2018: इलाहाबाद : यूपी पीएससी की एलटी ग्रेड परीक्षा 2018
की लिखित परीक्षा में धांधली होने की उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज हो रही
है।
अभ्यर्थी यह जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराना चाहते है, इसी मांग
को लेकर युवा मंच सोमवार को उप्र लोकसेवा आयोग कार्यालय के सामने धरना
देगा।
युवा मंच ने इस संबंध में शनिवार को बैठक करके रणनीति
बनाई है। युवा मंच के अनिल सिंह ने कहा है कि बिना अर्हता व पात्रता की
जांच किए अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की छूट, रैंडम प्रणाली के तहत
अनुक्रमांक का आवंटन नहीं किया गया। एसटीएफ ने जिस तरह से सॉल्वर गैंग का
पर्दाफाश किया है, उससे साफ है कि धांधली की पूरी योजना पर अमल हुआ, भले ही
सॉल्वर पकड़ने से वह चुनिंदा अभ्यर्थियों को लाभ नहीं पहुंचा सके। लेकिन,
जिन परीक्षार्थियों ने साथ आवेदन किया उनकी मंशा जरूर पूरी हुई है। यहां
उदय सिंह, रवींद्र पांडेय, अरविंद मौर्य, शशिधर आदि थे।
0 Comments