अनुदेशकों व शिक्षामित्रों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

बहजोई: पल्स पोलियो अभियान में सहयोग न करने पर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं गांव ढोल की मढ़ैया में विद्युत आपूर्ति कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो अभियान की मिड राउंड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डा. शाहनबाज ने बताया कि सम्भल शहरी क्षेत्र में शिक्षा विभाग से लगे पांच अनुदेशक, शिक्षामित्रों द्वारा अभियान में सहयोग नहीं दिया जा रहा है एवं ब्लॉक रजपुरा के ग्राम ढोल की मढैया में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण अभियान का बहिष्कार किया गया। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ¨सह को निर्देशित किया कि जिन अनुदेशक, शिक्षा मित्रों द्वारा पल्स पोलियो अभियान में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया कि ब्लॉक रजपुरा के ग्राम ढोल की मढैया में निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति कराई जाए। साथ ही कहा कि बड़े हुए एक्स घरों पर विशेष अभियान चलाकर कन्वर्जन कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।