Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मूल विद्यालय वापसी का आदेश प्राप्त करें शिक्षामित्र

गोंडा : शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मूल विद्यालय में वापसी के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस बार शिक्षामित्र को बीएसए कार्यालय के बजाए उनके ब्लॉक संसाधन केंद्र से वितरित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में 3099 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। मूल विद्यालय व ससुराल जाने के लिए 1174 आवेदन किए गए थे। गुरुवार को बीएसए ने बीईओ वजीरगंज आनंद ¨सह व बीईओ इटियाथोक रामराज के साथ मिलकर आवेदनों की छंटनी की। जिसमें 1095 शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालय में वापसी के लिए आवेदन किए थे जबकि 79 शिक्षामित्रों ने ससुराल में जाने के लिए आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि मूल विद्यालय जाने के लिए किए गए सभी आवेदनों को निस्तारित कर दिया गया है। सुसराल जाने के इच्छुक शिक्षामित्रों में से 40 का आदेश जारी कर दिया गया है। 39 ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं लगाए थे। यहां के खंड शिक्षा अधिकारी को साक्ष्य लेकर दोबारा आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी शिक्षामित्र को बीएसए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। आदेश को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेज दिया गया है। वहीं से शिक्षामित्रों को आदेश मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates