Breaking Posts

Top Post Ad

68500 शिक्षक भर्ती : दिन में प्रदर्शन, शाम को मनाया जश्न

इलाहाबाद। सहायक अध्यापक भर्ती मामले में 6127 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद दिन भर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी शाम को जश्न में डूब गए। उधर, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 6127 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाने की मांग की थी।
अभ्यर्थियों को आशंका थी कि सरकार उन्हें भर्ती करने के लिए भले ही तैयार हो गई हो लेकिन नियुक्ति में हीलाहवाली हो सकती है। इस आशंका पर चयनित अभ्यर्थी रविवार को भी दिन भर शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करते रहे और मांग पर अड़े रहे हैं कि सरकार उनकी नियुक्ति के लिए जिला आवंटन की प्रक्रिया तत्काल पूरी करे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों संजीव मिश्र, मोनी, अंजना, पीयूष शुक्ल, संदीप त्रिपाठी आदि को शाम को सूचना मिली कि शासन ने जिला आवंटन की सूची जारी कर दी है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते जश्न मनाना शुरू कर दिया। उधर, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी मुख्यमंत्री कोपत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद हुई भर्ती में आरक्षण को बनाए रखते हुए जो सवर्ण अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और जिनका नाम सूची में प्रकाशित हुआ है, उन्हें रिक्त सीटों के सापेक्ष नियुक्ति प्रदान की जाए। पूर्व सांसद ने संबंधित अधिकारियों को भी पत्र लिखकर कहा था कि अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिली तो कांग्रेस पार्टी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook