जासं, रायबरेली : जिले में खाली पडे़ बंद और एकल स्कूलों में शिक्षकों
की नियुक्ति को लेकर रविवार को भी काउंसि¨लग हुई। इस दौरान 106 अभ्यर्थियों
ने अपने प्रपत्र जमा किए।
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से डायट
में काउंसि¨लग चल रही है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी अभ्यर्थियों की
काउंसि¨लग हुई। शनिवार को 310 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई थी तो वहीं
रविवार को 110 ने अपने पपत्र जमा किए। काउंसि¨लग में सभी खंड शिक्षा
अधिकारी, बीआरसी के साथ बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को लगाया गया है। 4
सितंबर को सभी को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पहले दिव्यांग शिक्षिकाओं को
मौका
अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन 3 सितंबर को किया जाना है। डायट
प्राचार्य जेपी ¨सह की अध्यक्षता वाली समिति ने फैसला किया है कि पहले
दिव्यांग शिक्षिकाओं को विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा। इसके बाद दिव्यांग
पुरुष और फिर महिलाओं को मौका मिलेगा। बचे हुए सभी पुरुष शिक्षकों को
रोस्टर के अनुरूप विद्यालय आवंटित होंगे।
0 Comments