Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000शिक्षकभर्ती मुद्दा ए कटऑफ 11फरवरी लीगलअपडेट पार्ट

69000शिक्षकभर्ती  मुद्दा ए कटऑफ 11फरवरी #lलीगलअपडेट पार्ट 🗣️
👉 विपक्ष की तरफ से उपेंद्र सर का सबमिशन हो चुका है पूरा आज LP मिश्रा सर कर सकते है शुरुवात ।
👉 2:15 के बाद से लग सकता है अपना केस ।

👉 आज इलाहाबाद हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राधाकांत ओझा सर को भी विपक्ष ने लखनऊ खंडपीठ में बुलाया हुआ है पैनल होने के बाद भी केवल केस को लंबा ले जाने के लिए वकीलों की भीड़ बढ़ाई जा रही है ।

👉 उनकी एक से अधिक लगभग 50+ याचिकाएँ आपस में संलग्न हैं इसलिए आप उन्हें बहस से नहीं रोक सकते हैं यह जज पर निर्भर है कि कितने वकीलों को अनुमति वो प्रदान करते हैं ।
👉 उनके वकीलों का सबमिशन पूर्ण होने पर आपके वकील को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा ।
👉 सबकी बहस पूरी होने के बाद सरकारी वकील सरकार का पक्ष क्लियर करेगा और उसके बाद आपके वकील भी आपका पक्ष क्लियर के देंगे फिलहाल केस गतिमान है टीम का प्रयास जल्दी का है प्रार्थना भी आप सबकी ओर से टीम कर रही है सरकारी और अन्य वकीलों से की सार्थक टेक और जल्दी बहस पूर्ण कराई जाए ।
बाकी महादेव और जज साहब की इच्छा 🤞
Shivendra Pratap Singh Suraj 🇮🇳
 69000 भर्ती रक्षक दल कटऑफ समर्थक 60 65

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts