स्कूलों से नदारद मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

स्कूलों से नदारद मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
संभल। पंवासा विकास खंड में समय से स्कूल नहीं जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटका तय है। डीएम के निर्देशों पर तहसीलदार ने स्कूलों का निरीक्षण किया। जहां ताला लटका मिला। डीएम ने शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
पंवासा विकास खंड के भवानीपुर गांव में 24 अप्रैल को सुबह सवा आठ बजे तक भी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल नहीं खुला। जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर एक है। ग्रामीणों ने फोन से जिलाधिकारी पवन कुमार को इसकी सूचना दी। जिस पर डीएम ने तहसीलदार नवनीत गोयल को तत्काल स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए। तहसीलदार करीब साढ़े आठ बजे स्कूल में पहुंचे। जहां पर प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का ताला लटका मिला।
प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र भी तहसीलदार के सामने ही स्कूल पहुंची। तहसीलदार नवनीत गोयल ने अपनी आख्या रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेज दी। जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों ही स्कूलों के स्टाफ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह व जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक तेजपाल सिंह, सहायक अध्यापक अतुल कुमार शर्मा व प्रशिक्षु शिक्षक अमित कुमार वार्ष्णेय निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद मिले हैं। जिन्हें निलंबित किया जाएगा। छुट्टी पर होने के कारण अभी निलंबन के पत्र अभी नहीं बन पाए हैं।
निरीक्षण में तहसीलदार को स्कूलों में ताला लटका मिला था
छुट्टी पर होने के कारण निलंबन के पत्र अभी नहीं बन पाए हैं, लेकिन कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe