सीएम से उनके आवास पर मिला शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कन्नौज। ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षा मित्रों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। एनसीटीई से नियमों में शिथिलता की मांग की। ताकि सर्वोच्च न्यायालय में जीत मिल सके। शिक्षामित्रों ने कहा कि पिछले चौदह सालों से वह परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे थे।
यदि शिक्षा की गुणवत्ता खराब थी, तो उनको इतने सालों तक आखिर क्यों रखा गया।
मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि शिक्षामित्रों का सम्मान वापस पुन: वापस लाने के लिए सरकार कानूनी लड़ाई लड़ेगी। शिक्षामित्र पहले की तरह स्कूलों में शिक्षण कार्य करें। शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। आगे की रणनीति बाद में तय की जाएगी। इस मौके पर मानवेंद्र सिंह, हदेश दुबे, रजनी सिंह, अनूप कटियार, मुकेश सिंह, इरफान अली, महेंद्र यादव, मुकेश राजपूत, बसंत शुक्ला, रवि यादव, प्रदीप नरायण, रामप्रताप, कुसुमा पाल, नेहा वर्मा, रागिनी सिंह आदि मौजूद रहे। तिर्वा प्रतिनिधि के मुताबिक बीआरसी तिर्वा में समायोजित शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर धरना दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मो.यूसुफ ने कहा कि सभी शिक्षक धैर्य से काम लें। प्रदेश सरकार उन लोगों के साथ है। ब्लाक अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि शिक्षक पद पर सभी बने रहेंगे। सरकार इसके लिए रास्ता खोज रही है।
धरने में ब्लाक उपाध्यक्ष रावेंद्र राजपूत, शीलम राजपूत, जयवीर सिंह, राघवेंद्र, मनोज, अजीत, पवन, चेतना सिंह, अदित, सुमन, नीलम शुक्ला आदि मौजूद रहीं।
वहीं गुरसहायगंज प्रतिनिधि के अनुसार समायोजन निरस्त होने से नाराज दर्जनों शिक्षामित्रों ने सरायप्रयाग स्थित बीआरसी कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर किए गए चयन को निरस्त किए जाने से नाराज शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को न्याय न मिला तो आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान प्रदर्शन की जानकारी पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। प्रदर्शन में विकास यादव, संदीप गौतम, सुधीर कुमार, नीलम राजपूत सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।
बीआरसी में प्रदर्शन
जलालाबाद (कन्नौज)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को समायोजित हुए शिक्षामित्रों ने हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। संजय सिंह, राहुल कुमार, दिवाकर त्रिपाठी समेत कई शिक्षामित्रों ने हक व हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कहा कि जो नियुक्ति मिली है उसी पर सरकार तैनात करे। बैठक में वृजेश शुक्ला, राहुल कुमार, अनूप सिंह, विमला द्विवेदी, उमा देवी, शिल्पा कटियार आदि शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Previous Post Next Post