Tuesday, 22 September 2015

लेने गए नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों पर भड़के सीडीओ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सोनभद्र। शासन के आदेश के क्रम में सोमवार को गणित और विज्ञान शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर विकास भवन पहुंचे अभ्यर्थियों को मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह के गुस्से का शिकार होना पड़ा। समझाने के बाद भी प्रदर्शन कर दोबारा मिलने गए अभ्यर्थियों पर सीडीओ भड़क उठे और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। सीडीओ ने बाद में विकास भवन पर फोर्स बुला लिया।
पुलिस के आने की बात सुनकर अभ्यर्थी विकास भवन से लौट गए। शाम को अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए बीएसए कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि बिना नियुक्ति पत्र लिए हम लोग नहीं जाएंगे।
दरअसल यूपी में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इस क्रम में सोनभद्र में 386 शिक्षक नियुक्त होने हैं। शासन का आदेश है कि 21 सितंबर तक हर हाल में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाए। सोमवार को इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि अभी नियुक्ति पत्र जारी नहीं होगा। इससे क्षुब्ध अभ्यर्थी सीडीओ कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने सीडीओ से वार्ता की तो सीडीओ ने कार्य में व्यस्तता का हवाला देकर शाम को चार बजे मिलने का समय दिया। इस पर अभ्यर्थी वहां से हटे और प्रवेश द्वार पर पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह नजारा सीडीओ अपने कक्ष से देख रहे थे। प्रदर्शन करने के बाद जब अभ्यर्थी दोबारा उनसे मिलने पहुंचे तो वे भड़क उठे। उन्होंने अभ्यर्थियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और वहां से चले जाने को कहा। फिर उन्होंने पुलिस को बुला लिया।
पुलिस के आने की बात सुनकर अभ्यर्थी वहां से लौट गए। अभ्यर्थी प्रदीप यादव, अशोक गुप्ता और अरविंद कुमार का कहना था कि बेसिक शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने में हीलाहवाली कर रहा है। इस पर वे सीडीओ से शिकायत करने गए थे। सीडीओ महेंद्र सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों को शाम चार बजे मिलने का समय दिया गया था लेकिन वे विरोध में प्रदर्शन करने लगे। उधर नवागत बीएसए मनभरन राम राजभर ने बताया कि जिले में 386 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। कुछ लोगों के प्रमाण पत्र को लेकर पेंच फंसा था। कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार कराया जा रहा है। तैयार होने पर बांट दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC