Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बीएसए ऑफिस में तालाबंदी, अधिकारी बंधक बनाए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अलीगढ़ (ब्यूरो)। हाल ही में चयनित हुए गणित-विज्ञान के शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए ऑफिस में हंगामा काटा। इतना ही नहीं बीईओ को बंधक बना लिया। कार्यालय मे ताला डाल दिया। शिक्षक नियुक्ति पत्र न दिए जाने से आक्रोशित थे। रात 9 बजे के बाद तक शिक्षकों ने अधिकारियों को बंधक मुक्त नहीं किया था।
बाद मं सिटी मजिस्ट्रेट ने िश्‍ाक्षकों को समझाबुझाकर शांत किया।
रविवार को विज्ञान-गणित के शिक्षकों की काउंसलिंग का काम पूरा हुआ है। सोमवार की सुबह शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने बीएसए ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्हें इंतजार करने को कहा गया। लेकिन चढ़ते सूरज के साथ नवनियुक्त शिक्षकों का पारा भी चढ़ने लगा। दो बजे के बाद महिला शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लेकिन शाम चार बजे चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही शिक्षक भड़क उठे।
अधिसूचना जारी होने पर बीएसए दफ्तर ने नियुक्ति पत्र जारी करने से इंकार कर दिया। यह सुनते ही शिक्षकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा और नारेबाजी देर शाम तक चलती रही। सूचना पाकर लैपर्ड पुलिस भी पहुंच गई। पांच-छह बजे के बाद जब ऑफिस का स्टाफ जाने लगा तो शिक्षकों ने कार्यालय में ताला डाल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी हरिकिशोर और गिर्राज सिंह ऑफिस में बंद हो गए। शिक्षकों ने अधिकारियों सहित कुछ बाबू को भी बंधक बना लिया। रात आठ बजे तक अधिकारियों को मुक्त नहीं किया गया था। शिक्षक सोमवार को ही नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे थे। िक्षकों के प्रदर्शन से विभाग के हाथ-पांव फूल गए। नौ बजे तक बंधक बनाए गए बीईओ मुक्त नहीं हुए थे। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी दोबारा से मौके पर पहुँच गई। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशू गौतम और बीएसए संजय शुक्ला भी देर रात दफ्तर पहुँच गए।
शिक्षकों से बातचीत शुरू हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने शिक्षकों को समझाते हुए कहा कि चुनावों की अधिसूचना जारी होने से अब नियुक्ति पत्र देना मुमकिन नहीं है। चुनावों के तुरंत बाद नियुक्ति पत्र दिए जाने के आश्वासन पर शिक्षकों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। शिक्षकों संग प्रदर्शन करने वालों में उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुहम्मद अहमद भी थे।
बीएसए ऑफिस में तालाबंदी कर हंगामा करते शिक्षक।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates