Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल का कार्य बहिष्कार रहा सफल - Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल का कार्य बहिष्कार सफल रहा, आज इसे और सफलमय बनाते हुये मीडीया में छाना है जिससे दबाव
और बन सके ! कल इलाहाबाद टीम परिषद सचिव से मिली जिन्होंने सचिव बेसिक से आदेश का बहाना
लिया,इसमें स्पष्ट कर दूँ की पूर्व सचिव एच एल गुप्ता जी पहले ही पूरा कार्यक्रम देकर गये थे तो अब बहानेबाजी क्यों ?

हमने इलाहाबाद में पहले भी गिरफ्तारी दी
है,आगामी 14 या 15 जो सब निर्णीत करें उस तिथि
को फ़िर पूरे प्रदेश के प्रशिक्षु परिषद का घिराव
करेंगे और तब तक नहीँ हटेंगे जब तक आदेश जारी नहीँ
होगा ! सभी लोग सम्पर्क करके इलाहाबाद घिराव
कि तैयारी करें !
मित्रों,गत चार वर्ष में हमें जो मिला है वो संघर्ष से
ही मिला है ! अब यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पालन
को आंदोलन करना पड़े तो हम करेंगे ! इसके लिये हमें
गिरफ्तारी देनी पड़ेगी तो हम देंगे,वैसे भी हम अभी
क्या हैं,प्रशिक्षुकाल ख़त्म हो गया है,सहायक
अध्यापक हैं नहीँ ! किस पद पर हम काम कर रहे
हैं,किस हैसियत से ? बेगारी असम्वैधानीक कृत्य है,यह
अपराध है,दोषियों को इसकी सजा अवश्य
मिलेगी,आगामी 2 नवम्बर कि सुप्रीम कोर्ट तारीख
में ये मुद्दा और भेदभावपूर्ण अधिकारियों कि
कार्यवाही मुख्य मुद्दा होगा,दोषी लोगों को हर
हाल में सजा दिलवाकर रहेंगे !
तब तक आप 100% उपस्थिति बीआरसी पर देकर
कार्य बहिष्कार कर दबाव बनाये रखें, और खर्चों के
लिये भीख मांगनी पड़े या जूता पोलिश करना
पड़े,प्रतीकात्मक रूप में पूरे प्रदेश में हम करेंगे ! अब
अकर्मण्यता का वक्त नहीँ, ये जंग कानून पालन के
लिये है सो ईश्वर आपके साथ है,fb पर हर जिले कि
लगातार अपडेट करते रहिये !शेष शाम को...

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts