राज्य कर्मचारियों को छः महीने के बाद मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ सातवें वेतन आयोग पर अखिलेश सरकार भी अमल करने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन यूपी सरकार के कर्मियों को इसका लाभ छह महीने बाद मिल सकेगा,वेतन आयोग की सिफारिशों पर मद्देनजर के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
केंद्र की ओर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के संबंध में भी यहां से सुझाव भेजे जा चुके हैं।राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद भी मांगी है।
माना जा रहा है कि केंद्र के साथ यूपी के कर्मचारियों के वेतन में भी करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी होगी,इससे राज्य के 17 लाख से अधिक राज्यकर्मियों और पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा।इससे राज्य सरकार पर पांच हजार करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC