15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती जनवरी तक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए चल रही 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करके अंतिम चयन कर लिया गया था।
इस बीच इस भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने और शासन की ओर से बीएलएड वालों को भर्ती में शामिल करने का आदेश जारी करने के बाद इस भर्ती को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।
प्रदेश के अलग-अलग भागों से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मिलने आए अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि बीएलएड अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के बाद उनकी काउंसलिंग जल्द पूरी करके जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीएलएड अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण उनकी नियुक्ति में देरी नहीं होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएलएड अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 14 से 21 दिसंबर के बीच का समय तय किया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आवेदन पूरी करने केलिए 28 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC