शिक्षक भर्ती में विचाराधीन अभ्यर्थियों को अंतिम मौका आज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जीआईसी में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में विचाराधीन अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ पांच दिसंबर को उपस्थित होने को कहा गया है। एलटी ग्रेड भर्ती में पहली काउंसलिंग के बाद प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी की आशंका पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को विचाराधीन की श्रेणी में रख दिया था।
प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करवाने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

जीआईसी एलटी ग्रेड शिक्षकों के आवेदन एवं काउंसलिंग के प्रमाण पत्र अलग-अलग पाए जाने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से इन अभ्यर्थियों को विचाराधीन श्रेणी में रखा गया था। विचाराधीन अभ्यर्थियों ने अलग-अलग प्रमाण पत्र लगाकर मेरिट में आने वाले सही अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया। अब प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद अभ्यर्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। दूसरी काउंसलिंग के बाद मंडल में जीआईसी शिक्षकों के 338 पदों में से 60 से अधिक पद खाली रह गए हैं। अब इन पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग नहीं कराई जाएगी। खाली पदों को आगे के विज्ञापन में भरा जाएगा।

जीआईसी में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की आशंका पर दोबारा जांच के लिए बुलाया.



ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC