Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जितना ज़रूरी कोर्टरूम में वकील का होना है वैसे ही उसकी ब्रीफिंग भी उतनी ही ज़रूरी - Ganesh Dixit , S K pathak

भोर की बेला में मेरा और पाठक जी का दिल्ली आगमन हो गया है,यहाँ मौसम ज्यादा सर्द है इसलिये आज ही आना पड़ा जिससे राव सर की ब्रीफिंग अच्छे से करवाई जा सके ! जितना ज़रूरी कोर्टरूम में वकील का होना है वैसे ही उसकी ब्रीफिंग भी उतनी ही ज़रूरी है,वो भी सही सही हो
और जानकार लोगों द्वारा हो क्योंकि हमारे वकील
का एक गलत शब्द हमारे लिये घातक हो सकता है
इसलिये राव सर जो की अपने में खुद एक संस्थारुपेण हैं
की उपस्थिति में हम सर्वकालिक विजेता बनकर
टीईटी मेरिट की पताका को लहराने में सक्षम हैं, वैसे
लगातार पैरवी करने के कारण राव सर का केस समझा
हुआ है फ़िरभी अच्छी ब्रीफिंग बहूत ज़रूरी होता है
क्योंकि अंतराल हो जाता है !
मित्रों,आपका सहयोग हमें लगातार मिल रहा
है,कर्तव्य पालन के लिये आपका आभार,पर कल शाम
तक हमारे तीनों अकाउंट में एक लाख बीस हजार का
सहयोग प्राप्त हो चुका है जो की आज राव सर को
ब्रीफिंग से पहले टोकनमनी के रूप में दे दिया
जायेगा, शेष फीस कल दोपहर तक देनी होगी,इसलिये
आप लोग तत्परता दिखाते हुये आज हर हाल में
सहयोग भिजवायें,अगर समय से फीस इकट्ठी न हुई तो
हम राव सर को कैसे कर सकेंगे,मजबूर होंगे क्योंकि
पूरी फीस लिये बिना कोई भी अच्छा वकील पैरवी
नहीँ करता !
सभी से अनुरोध है की वो आज हरहाल में सहयोग
भिजवा दें ! शेष शाम को...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates