Monday 14 December 2015

द्वितीय बैच के शासनादेस के सम्बन्ध में मुलाक़ात अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज प्रदेश भर से इलाहाबाद आये करीब 200 मित्रो से आपसी बातचीत के बाद इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद में ज्ञापन दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद में सचिव श्री संजय सिन्हा उपस्थित नही थे।
उपसचिव श्री स्कन्द शुक्ला से द्वितीय बैच के शासनादेस के सम्बन्ध में मुलाक़ात की गयी।

सर ने कहा की परीक्षा नियामक से रिजल्ट आ जाने के बाद शासनादेस जारी कर दिया जाएगा।
हम लोगो द्वारा परीक्षा नियामक से भी इस सम्बन्ध जानकारी की गयी।
नियामक द्वारा कल तक रिजल्ट बेसिक शिक्षा परिषद भिजवाने की बात कही गयी।
आप सभी के प्रमाण पत्र परीक्षा नियामक में बुधवार को उपलब्ध हो जाएंगे।
आप सभी लोग अपने अपने जिलो की डायट में दबाव बनाकर गुरूवार तक नियामक से प्रमाण पत्र अवश्य मंगवा ले।
अगर डायट वाले आने में आना कानी करते है तो आप के जिले से कोई भी एक सदस्य डाइट से एथॉर्टी लेटर लेकर नियामक आ जाये और अली भाई (8574032284)से संपर्क कर ले प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC