Breaking Posts

Top Post Ad

बच्चों को पढ़ा रहा है अध्यापिका का पति परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था चौपट, विभागीय अधिकारी अनजान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परसपुर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। कहीं अध्यापक नहीं जा रहे तो कहीं विद्यालय ही समस्या ग्रस्त हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है।
पेश है एक रिपोर्ट-
स्थान-प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम

समय-11 बजे
बुधवार को स्कूल में तैनात अध्यापिका का पति बच्चों को पढा रहा था व अध्यापिका कमरे बच्चे को खिला रही थी। प्रधानाचार्य बिना छुट्टी के गायब थे।
स्थान-जूनियर हाईस्कूल राजापुर
समय-दोपहर एक बजे1यहां अध्यापक तो मौजूद थे, परंतु छात्रों की संख्या नगण्य थी। यहां पंजीकृत 46 बच्चों के सापेक्ष मात्र 2 छात्र मौजूद थे। अध्यापक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि कुहरा के कारण छात्र नहीं आये।1स्थान-प्राथमिक विद्यालय राजापुर1समय-सवा एक बजे।1यहां बच्चे दोपहर का भोजन खा रहे थे। तीन अध्यापक की तैनाती है, परंतु मौजूद केवल एक अध्यापक बृजेश कुमार ही थे। बिना छुट्टी के दो लोग गायब थे। 1स्थान-जूनियर हाईस्कूल दुरौनी1समय-डेढ़ बजे1स्कूल में दो अध्यापक व 69 बच्चे हैं। परंतु यहां न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही बाउंड्रीवाल और किचन है। जिससे मिडडेमील बनाने में रसोइयों को परेशानी होती है।स्पष्टीकरण तलब करेंगे
खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने कहा कि यदि किसी स्कूल में शिक्षक के स्थान पर कोई अन्य पढ़ा रहा है तो यह गंभीर बात है। संबंधित अध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।संवादसूत्र, परसपुर (गोडा): परसपुर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। कहीं अध्यापक नहीं जा रहे तो कहीं विद्यालय ही समस्या ग्रस्त हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। पेश है एक रिपोर्ट-1स्थान-प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम1समय-11 बजे 1बुधवार को स्कूल में तैनात अध्यापिका का पति बच्चों को पढा रहा था व अध्यापिका कमरे बच्चे को खिला रही थी। प्रधानाचार्य बिना छुट्टी के गायब थे। 1स्थान-जूनियर हाईस्कूल राजापुर1समय-दोपहर एक बजे1यहां अध्यापक तो मौजूद थे, परंतु छात्रों की संख्या नगण्य थी। यहां पंजीकृत 46 बच्चों के सापेक्ष मात्र 2 छात्र मौजूद थे। अध्यापक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि कुहरा के कारण छात्र नहीं आये।1स्थान-प्राथमिक विद्यालय राजापुर1समय-सवा एक बजे।
यहां बच्चे दोपहर का भोजन खा रहे थे। तीन अध्यापक की तैनाती है, परंतु मौजूद केवल एक अध्यापक बृजेश कुमार ही थे। बिना छुट्टी के दो लोग गायब थे।
स्थान-जूनियर हाईस्कूल दुरौनी

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook