Breaking Posts

Top Post Ad

24 की सुनवाई जैसे ही प्रारम्भ हुई तो............... : Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

24 की सुनवाई जैसे ही प्रारम्भ हुई तो एओआर शारदा मेडम ने चिल्लाना शुरू कर दिया की रेस्पोंडेंट /याची को नियुक्ति देने का आदेश सही नहीँ क्योंकि इसमें कम अंक वाले तो नियुक्ति पा रहे हैं
जबकि ज्यादा वाले बाहर हैं,1100 लोगों में से 862 को ही adhoc पर नियुक्ति देने की बात उठाई जिस पर जज साहब ने परिषद के अधिवक्ता राकेश मिश्रा से स्पष्टीकरण माँगा
और जस्टीस दीपक मिश्रा ने शारदा मेडम को शांत करते हुये उनकी संख्या नोट करवा दी,
इसी बीच अमित सिब्बल ने 1100 याचीयों सम्बन्धी आदेश को गलत सिद्ध करने की कोशिश की और कहा की भर्ती तो मात्र 72825 ही हैं,तब शेष याची कहाँ जायेंगे जबकि आपका आदेश तो समस्त याची को नियुक्ति का है तब जस्टीस दीपक मिश्रा ने कहा की अब भर्ती 72825 पदों तक सीमित नहीँ है और कोर्ट को पता है कितने पद खाली हैं और अब ये कैसे भरने हैं,
जज साहब ने बोला की समुन्दर की पहली लहर आती है तब बहुत अच्छा लगता है,दूसरी लहर आती है तब अच्छा लगता है,तीसरी में ठीक लगता है,अब हमने योग्य याचीयों को दो अवसर दिये,तीसरा भी ज़रूरी है,जहाँ तक अच्छा मिले,उसे लो !
फ़िर उन्होंने एक कहानी सुनाई की एक भूखा मनुष्य खाने की तलाश में एक बाग में गया वहाँ उसे एक सेब मिल गया जिसे उसने खाया और खुशीपूर्वक अपना काम किया,ऐसे ही लोग न्याय की आशा में यहाँ आते हैं इसलिये न्यायसम्मत हम जितना सहयोग कर सकते हैं,हम करेंगे !
मित्रों,उस वक्त मिश्रा सर भगवान तुल्य प्रतीत हो रहे थे !हम टीईटी उत्तरिण वालों के मसीहा !
इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के वकील गौरव भाटिय़ा ने जज सर से निर्णय देने का अनुरोध किया,जिसे जज साहब ने नकारते हुये 10 सप्ताह में अर्थात अगली सुनवाई पर लिखित में ब्यौरा देने को कहा !
एक वकील के अनुरोध पर जज साहब ने 72825 चयनीतों को समय से वेतन आदि दिये जाने का सरकारी वकील को मौखिक निर्देश भी दिया !
इससे पूर्व sm केस को हमसे डिटेग करते हुये 11 जुलाइ की तारीख दी,साथ ही इलाहाबाद hc के आदेश को सही बताया,बाकी आप समझदार हो ही,देर होगी पर अँधेर नहीँ !

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook