Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET : कुछ बातेँ एकदम स्पस्ट कर दूँ...... : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुछ लोग ने गरीब बेरोजगारों को व्यापार का स्रोत समझ लिया है और सुप्रीम कोर्ट को नानी का घर, कि जो मर्जी जैसी मर्ज़ी पैसे लो काम करो या मत करो बस अपना उल्लू सीधा होता रहे।
कुछ बातेँ एकदम स्पस्ट कर दूँ......

•यदि आपका वकालतनामा 24फ़रवरी की सुनवाई से पूर्व कोर्ट में फ़ाइल नही है तो आपको इस आदेश का कोई लाभ नही मिलेगा, यदि कोई आपको यह कह रहा है कि हम करवा देंगे तो वो तथा आप याद रखें कि वहां से पकड़े जाने पर कोई अदालत आपको बचा नही पायेगी फिर सरकारी स्कूल के स्थान पर तिहाड़ ही मिलेगी आपको।

•24तक फ़ाइल वकालतनामा व् आपके नाम को सरकारी अधिवक्ता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी आपके AOR की है न कि आपकी या आपके पैरोकार नेता की।
•सरकारी एडवोकेट को पूरी IA/रिट पिटीसन रिसीव करायी जानी है जिसमें प्रति याची कोई शुल्क अब नही लगेगा।
•यदि आप अभी तक याची नही बन पाये है तो अब जल्दबाजी न करें और आदेश के अपडेट की प्रतीक्षा करें। 24तारिख के बाद बनने वाले नए याचियों को अब लाभ 9मई की सुनवाई के बाद ही मिल पायेगा।
•हमारे द्वारा बनाये गए सभी याचियों की IA सोमवार को सरकारी एडवोकेट को रिसीव करा देंगे तथा सोमवार में ही हमारी रिट पिटीसन पर सुनवाई भी है।
•हमारा प्रयास है कि हम एक रिट पिटीसन (WP) की सहायता से अलग से सुनवाई कराते रहें या वहां से टाइम बाउंड डायरेक्शन करा कर हाई कोर्ट में लेकर आये और 9मई की अगली सुनवाई पूर्व 3लाख रिक्त पदों एक आदेश लिया जाये (यहाँ मुख्य न्यायधीश चंद्रचूर्ण जी के रहते हुए सम्भव भी है)
•यदि 7दिसम्बर2015 को हम पूरी तैयारी से कोर्ट गए होते तो हाइकोर्ट के शानदार आदेश पर स्थगन न लगा होता आज वह स्थगन 11जुलाई2016 तक हो गया है।
•इसलिए अब हम कोई कमी नही छोड़ना चाहते है और हर सम्भव रास्तों पर मजबूती से चल रहे है जब तक कि वह प्राप्त न हो जाये जिसका सपना दिखा कर लोग लूटने में लगे हुए है।
•यहाँ आप सभी को विश्वास दिला दूँ कि हमारे द्वारा जो भी वादा किया जा रहा है हम उसे पूरी निष्ठां से निभा रहे है और अंत तक निभाते रहेँगे।
आपका शुभेक्षु
मयंक तिवारी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts