Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन से इंकार किया, दिए यह निर्देश

 Lko- हाईकोर्ट के आदेश पर UP सरकार का बयान- 


आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने अवगत कराया है कि  प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है, और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है

सरकार ने कई कदम उठाए है, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं

जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका  भी बचानी है

अतः शहरों मे समपूर्ण लॉक डाउन अभी नही लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे है।

-ACS सूचना नवनीत सहगल



यूपी सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन से इंकार किया*

➡यूपी के शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा

➡HC के आदेश पर यूपी सरकार ने दी जानकारी

➡प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है- यूपी सरकार

➡कोरोना के नियंत्रण के लिए सख्ती आवश्यक है

➡प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं-यूपी सरकार

➡आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं- सरकार

➡जीवन के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है

➡शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा

➡लोग स्वतः स्फूर्ति के भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं

➡अपर मुख्य सचिव सूचना ने दी जानकारी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts