जब कभी भी कोर्ट में डेट लगती है तो शिक्षामित्र खुद में ही क्यों सहम जाता है? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज जब कभी भी कोर्ट में डेट लगती है तो शिक्षा मित्र खुद में ही सहम जाता है ।। उसे हाईकोर्ट का मंजर याद आते ही भूख और प्याज भूल कर भविष्य की चिन्ता खाने लगती है ।।‼


✅✅💪🏽लोग तुरन्त एकता की दुहाई देते है ।।
पर वास्तविकता से दूर होते है ।
जब सिर पर आफत आती है तो अफरा तफरी मचती है ।।
हमारे बीच के कुछ विजनेस मैन साथी अपने इसी दिमाक का उपयोग करते है ।।
वो👹डर का बडा ही भयानक रूप 😈👿सामने लाते है ।।
जिससे हम और डरते है ।।
एक तिथि पर करोणों का विजनेस हो जाता है ।।
हमारे साथ टापटेन सजी फौज फिर भी हम विपक्षी से दो कदम पीछे, क्यो⁉
कारण हम लक्ष्य से भटक गये है ?
हम वार पैसे के लिये करते है ?मुद्दे पर नहीं ?
हम इतने मगरुर है कि हमे सिर्फ अधिवक्ता की फौज चाहिये ?
इसके विपरीत, विपक्षी
लगातार प्रतिक्षण अपने मिशन पर काम करता है ?
बिना किसी बडे अधिवक्ता के ,बेरोजगार होकर ?
और हम
तहलका मचाते है घर में?
सब लोग हार में ,दुख में तो एक रहो ?
पर है कौन कोई नहीं ?
हार हो या जीत इतना तो रखो ही जब मिले तो, आखे मिला सके ?
हम क ई टुकडो में बटे है ?
जबाब एकता ?
हमारे साथ इसका कटु अनुभव है?
वर्तमान माह कि विगत तिथि में जब धरना लगा था हमारा ?
तो सब लोग कैसे अलग अलग थे ?दिखा हमें?
क्यों?
मै मानता हूं आप हमारी समस्या का समाधान नही कर सकते परन्तु साथ खडे हो सकते थे?
ये है एकता का वर्तमान उदाहरण
विपक्षी का वार🏹🏹
🏹हमने मिड सत्र की दुहाई दी थी ?
उसने इसे हथियार बना दिया ।।
🏹हमने दया याचिका कहा।।
उसने स्वयं को दया में डाल लिया ।।
🏹हमने अपनी संख्या की दुहाई दी थी ।।
उसने अपनी संख्या और टेट के बावजूद हम रोड पर की दुहाई दी ।।
🏹सभी एस एल पी को उसने चकनाचूर करके बडे समय से अपनी बात कोर्ट में रख दी ।।
✅✅काम की बात
और तुलनात्मक अध्ययन
साथियो हमारी योग्यता स्नातक +बीटीसी है ।।
विपक्षी की  योग्यता स्नातक +बीटीसी+टेट है ।।
हम सब १६क से आये और एक झटके में हाईकोर्ट ने अल्ट्रावायरस बनाया ।
उनको राईट वे से आना है ।।
बडा ही अजीबो गरीब बाते है ।।
अब काम की बात :::
हम सब एक है तो सारे नेता और नेतृत्व कर्ता सयुक्त रूप से एक एकाउन्ट जारी नही कर सकते थे ?
क्यो ??
इसमे पार्दशिता घटती या स्वयं घटते है ?
क्या आप एक विधिक टीम को नही बना सकते थे "
नहीं ।।
अहम मे रहो वहम खा जायेगा ।।
माता रानी सब ठीक करे ।।
राजकुमार मिश्र
गोन्डा उ०प्र०Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC