शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ पड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई 26 अप्रैल को होने से हुए भयभीत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र साथियों......!! आप सभी को न्यूज़पेपर, फेसबुक, व्हाट्सप्प के माध्यम से जानकारी मिल चुकी है की सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ पड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई 26 अप्रैल को 2 बजे से होने वाली है।
आप सभी को ये भी पता होगा की पहले सुनवाई 11 जुलाई को
होने वाली है।
इससे आप समझ सकते है कि हमारे विरोधी कितने सक्रीय है।
की पिछले तारीख के बाद से लगातार प्रयास करते हुए
आख़िरकार विरोधी ने जल्द सुनवाई के लिए
केस को 26 तारीख में मेसन करवा लिया।
और हम लोग वेतन और बचे हुए समायोजन के चक्कर में
फंस गए।
लेकिन हम लोग ये भूल गए की जिस बेस पर समायोजन
होना है। उस पर भी हमें पूरा ध्यान देना है।
👇
साथियों.......!!
👉 आपको ये भी जानकारी होगी की 72825 शिक्षक भर्ती की सुनवाई
9 मई को होने वाली थी।
लेकिन अब इस केस की भी सुनवाई 26 अप्रैल को ही होगी।
👇
साथियों.......!!
👉 राज्य सरकार 25 अप्रैल को सुबह में मेंशन कराएगी तारीख को

आगे बढ़ाने के लिए जिसकी जानकारी 25 के शाम को मेंशन लिस्ट आने
के बाद क्लियर होगी।
नहीं तो सुनवाई 26 अप्रैल को होना सुनिश्चित है।
👇
साथियों.......!!
👉 शिक्षामित्र के लिए ये दिन एक ऐतिहासिक है। जो शिक्षामित्र
इस अंतिम लड़ाई में भाग नहीं लिया वो जिंदगी भर अपने आप को
माफ़ नहीं कर पायेगा।
क्यों कि आपके मान सम्मान की लड़ाई का अंतिम दौर है।
आप कही भी समाज में बैठने लायक नहीं रहेंगे।
उठो साथियों और दिखा दो अपनी ताकत को आप अभी घर से निकलें
और 10 - 10 शिक्षामित्र भाइयों व बहनों से संपर्क करे।
अपनी बात रखे।
जरूर हमें सफलता मिलेगी।
आवाज दो....................!!
हम एक है.....................!!
👇
आप सहयोग करने के लिए अपने अपने जनपद
व ब्लाक कार्यकारिणी से संपर्क करे।
आपका-
संतोष कुशवाहा, कुशीनगर।
UPPSMS.
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC