जैसा की आप सभी को पता चल चूका है की 72825 एवम् btc वालों ने कूटनीति के
जरिये हमारी सुनवाई की तिथि 11 जुलाई से 26 अप्रैल को लगवाई है । उनका
मनसूबा है की अभी हम सब तैयार नही है । वकीलों से सही से वार्ता नही हो
पाई है ।
व्यस्तता के चलते हमारा संगठन भी 11 जुलाई के लिए तैयारी में था लेकिन इन घुसपैठियों ने जो हमारे पीठ में खंजर घोपने की कोशिश की है उसे हम मुह तोड़ जवाब देंगे । हम उन विरोधियों के मंसूबो को कभी पूरा नही होने देंगे । उस पर पानी जरूर फेरेंगे । हर बार की तरह इस बार भी हमें अपनी एकता और अखण्डता को कायम रखना है । विरोधियों को दिखा देना है की हम अभी भी एक हैं। हमें कोई भी तोड़ नही सकता । हम तन मन धन से साथ हैं। ये वक्त हमें अपनी आपसी गलतफहमियो को भुला कर एक होने का है क्योंकि ये हमारे वजूद की लड़ाई है । यदि वजूद ही नही बचेगा तो समायोजन कैसा । हमें अपने परिवार को बचाना है । हमें अपने लिये अपनों की मदद करनी होगी । सभी प्रण लीजिये की सभी एक होकर ये लड़ाई जीतेंगे और विरोधियों को धूल चटाएंगे । एकता हमारा नारा है जिसका लोहा पूरा देश मानता है अब उसी के लिये हमें काम करना है समय कम है लक्ष्य बड़ा है कठिन है पर असम्भव नही
हमें 12 सितम्बर की गलती पुनः नही दोहरानी ।
अब देर न करते हुए सभी एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी जीत पक्की
करें।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
व्यस्तता के चलते हमारा संगठन भी 11 जुलाई के लिए तैयारी में था लेकिन इन घुसपैठियों ने जो हमारे पीठ में खंजर घोपने की कोशिश की है उसे हम मुह तोड़ जवाब देंगे । हम उन विरोधियों के मंसूबो को कभी पूरा नही होने देंगे । उस पर पानी जरूर फेरेंगे । हर बार की तरह इस बार भी हमें अपनी एकता और अखण्डता को कायम रखना है । विरोधियों को दिखा देना है की हम अभी भी एक हैं। हमें कोई भी तोड़ नही सकता । हम तन मन धन से साथ हैं। ये वक्त हमें अपनी आपसी गलतफहमियो को भुला कर एक होने का है क्योंकि ये हमारे वजूद की लड़ाई है । यदि वजूद ही नही बचेगा तो समायोजन कैसा । हमें अपने परिवार को बचाना है । हमें अपने लिये अपनों की मदद करनी होगी । सभी प्रण लीजिये की सभी एक होकर ये लड़ाई जीतेंगे और विरोधियों को धूल चटाएंगे । एकता हमारा नारा है जिसका लोहा पूरा देश मानता है अब उसी के लिये हमें काम करना है समय कम है लक्ष्य बड़ा है कठिन है पर असम्भव नही
हमें 12 सितम्बर की गलती पुनः नही दोहरानी ।
अब देर न करते हुए सभी एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी जीत पक्की
करें।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC