417 बीटीसी शिक्षकों को मिली दोहरी खुशी

सुलतानपुर : जिले के 417 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की झोली में बुधवार को एकसाथ दो खुशी आई। 11 वर्षों से लंबित बकाया मानदेय मिला। साथ ही पुरानी पेंशन के हकदार भी बन गए। शिक्षकों ने इसे संघर्ष का प्रतिफल बताया।
वर्ष 2004 में विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, पर किन्हीं कारणों की वजह से उनका मानदेय रोक दिया गया था। बीटीसी शिक्षकों ने मानदेय के लिए मोर्चा खोला। धरना-प्रदर्शन किया। आश्वासन कई दफा मिला, पर समस्या वैसी ही बनी रही। इसी बीच विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का गठन कर नए सिरे संघर्ष छेड़ा गया। लड़ाई मुकाम तक पहुंची। आखिरकार हक मिल ही गया। संगठन जिलाध्यक्ष डॉ.अर¨वद ¨सह ने बताया कि वर्ष 2004 का मानदेय भुगतान के लिए 77,13,790 रुपये जारी किए गए थे। 18,145 रुपये प्रत्येक बीटीसी शिक्षक के खाते में भेज दिए गए हैं। मानदेय मिलने से शिक्षक पुरानी पेंशन के पाने के योग्य हो गए। बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों डॉ.जनार्दन राय, मो.अतहर, अखिलेश मिश्र, सुनील ¨सह, रामआशीष मौर्य, केके ¨सह, शिवप्रताप आदि ने लेखाधिकारी शैलेंद्र ¨सह से मुलाकात कर आभार जताया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines