बीटीसी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इस साइट पर करें लॉग ऑन

लखनऊ/नई दिल्‍ली: बीटीसी 2016 (बीटीसी प्रशिक्षण) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, बीटीसी 2015 का नया सेशन 22 सितंबर 2016 से शुरू किया जाना है। इसके लिए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले ही विज्ञापन जारी कर दिए थे।
बीटीसी 2015 के लिए अभ्‍यर्थी गुरुवार दोपहर से रजिस्‍ट्रेशन कर पाएंगे। इसके लिए कैंडीडेट को upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख 11 जुलाई है जबकि आवेदन फीस 14 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र प्रिंट करने की तिथि 18 जुलाई रखी गई है। 20 जुलाई की दोपहर से कैंडीडेट आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे और 22 जुलाई को शाम 6 बजे तक यह जारी रहेगा। बीटीसी के इस सेशन में 50 हजार से ज्‍यादा सीटों पर प्रवेश होना है।
जानकारी के अनुसार, निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस करीब 41 हजार रुपए सालाना तय करने पर सहमति लगभग बन चुकी है। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जा सकता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines