इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दूसरे जिले के लिए तबादला मांगने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग 16 से 18 जुलाई तक होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है। तबादले के लिए आवेदन का डाटा एनआइसी परिषद को शुक्रवार को सौंपेगी। बीएसए की रिपोर्ट के बाद तबादला सूची जारी होगी। परिषदीय शिक्षकों का इस बार अंतर जिला तबादला होना है। 1 इस संबंध में 23 जून को शासनादेश जारी हुआ है और बीते पांच से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इस दौरान करीब बीस हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादला मांगा है।
इसकी वास्तविक संख्या शुक्रवार को एनआइसी से मिलने वाले डाटा से ही तय होगी। परिषद मुख्यालय में डाटा को जिलावार अलग-अलग किया जाएगा और हर जिले को उसके यहां से आवेदन करने वाले शिक्षकों का ब्योरा भेजा जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी 16 एवं 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर काउंसिलिंग करके यह देखेंगे कि शिक्षक ने नियुक्ति की तारीख, वेतनमान आदि का ब्योरा सही दिया है या नहीं। इसके बाद तबादले का वाजिब कारण क्या है यदि बीमारी का जिक्र किया है तो वह सही है या नहीं, या फिर अन्य वजह से उसका तबादला होना चाहिए या नहीं। तबादले से विद्यालय एकल शिक्षक तो नहीं होगा? इस पर भी बीएसए अपनी टिप्पणी देंगे। जिन शिक्षकों का तबादला निरस्त होगा उसकी एक सूची बीएसए कार्यालय पर व दूसरी परिषद मुख्यालय पर चस्पा की जाएगी। इसमें तबादला निरस्त होने का बीएसए स्पष्ट कारण लिखेंगे। 1तबादला काउंसिलिंग पूरी होने के बाद बीएसए विस्तृत रिपोर्ट परिषद मुख्यालय को भेजेंगे उसकी छानबीन करने के बाद तबादला आदेश ऑनलाइन जारी करने की तैयारी है। 1इसमें यह जरूर देखा जाएगा कि जिस जिले से जितने शिक्षक दूसरे जिले में स्थानांतरित हो रहे हों, उतने ही शिक्षक दूसरे जिलों से उस जिले में तबादले पर आ भी रहे हों, ताकि शिक्षकों की संख्या अंतर जिला तबादले में घटने या फिर बढ़ने न पाए और विद्यालयों का संचालन सुचारु रूप से चलता रहे।
Big Breaking :
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है। तबादले के लिए आवेदन का डाटा एनआइसी परिषद को शुक्रवार को सौंपेगी। बीएसए की रिपोर्ट के बाद तबादला सूची जारी होगी। परिषदीय शिक्षकों का इस बार अंतर जिला तबादला होना है। 1 इस संबंध में 23 जून को शासनादेश जारी हुआ है और बीते पांच से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इस दौरान करीब बीस हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादला मांगा है।
- शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : 27 जुलाई को शिक्षा मित्र जरूर होगा कामयाब : गाजी इमाम आला
- यूपी में 6 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
- अपनी सोच ओर दिशा बदलो, सफलता आपका स्वागत करेंगी......: मार्टिन लुथर
- इस अखबार की कटिंग को उन चालाक मूर्खो के लिए है जो कल मा सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अपने हिसाब से लिख कर डाले थे : गाजी इमाम आला
- रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष प्रशिक्षु चयन 2011 के सम्बन्ध में मा. सुप्रीम कोर्ट में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 में सपथ पत्र योजित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- सेंट्रल टीचर एलिजीबिलीटी टेस्ट देना चाहते हैं तो जानें कुछ ख़ास
- शिक्षामित्र के पति ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला
इसकी वास्तविक संख्या शुक्रवार को एनआइसी से मिलने वाले डाटा से ही तय होगी। परिषद मुख्यालय में डाटा को जिलावार अलग-अलग किया जाएगा और हर जिले को उसके यहां से आवेदन करने वाले शिक्षकों का ब्योरा भेजा जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी 16 एवं 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर काउंसिलिंग करके यह देखेंगे कि शिक्षक ने नियुक्ति की तारीख, वेतनमान आदि का ब्योरा सही दिया है या नहीं। इसके बाद तबादले का वाजिब कारण क्या है यदि बीमारी का जिक्र किया है तो वह सही है या नहीं, या फिर अन्य वजह से उसका तबादला होना चाहिए या नहीं। तबादले से विद्यालय एकल शिक्षक तो नहीं होगा? इस पर भी बीएसए अपनी टिप्पणी देंगे। जिन शिक्षकों का तबादला निरस्त होगा उसकी एक सूची बीएसए कार्यालय पर व दूसरी परिषद मुख्यालय पर चस्पा की जाएगी। इसमें तबादला निरस्त होने का बीएसए स्पष्ट कारण लिखेंगे। 1तबादला काउंसिलिंग पूरी होने के बाद बीएसए विस्तृत रिपोर्ट परिषद मुख्यालय को भेजेंगे उसकी छानबीन करने के बाद तबादला आदेश ऑनलाइन जारी करने की तैयारी है। 1इसमें यह जरूर देखा जाएगा कि जिस जिले से जितने शिक्षक दूसरे जिले में स्थानांतरित हो रहे हों, उतने ही शिक्षक दूसरे जिलों से उस जिले में तबादले पर आ भी रहे हों, ताकि शिक्षकों की संख्या अंतर जिला तबादले में घटने या फिर बढ़ने न पाए और विद्यालयों का संचालन सुचारु रूप से चलता रहे।
Big Breaking :
- शिक्षा मित्र संघ को बदनाम करने की कोशिश : गाजी इमाम आला
- चयनित सात अभ्यर्थियों ने सौंपा केस वापसी का शपथपत्र : सोलह हजार शिक्षक भर्ती
- फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
- एक बेहूदा व्यंग सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के बारे में 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
- शिक्षा मित्रों पर तीखे व्यंग शुरू हुए 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर
- टी ई टी मेरिट धारियों की शिक्षा मित्रों से घमासान, 80 हज़ार टेट पास अभ्यर्थी याची बन नोकरी लेने की तैयारी में , सुप्रीमकोर्ट में होगा महा मुकाबला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines