नियम ताख पर, संबद्ध वाले स्कूल पहुंच रहे शिक्षक

बदायूं : शासन के सख्त आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल विद्यालय के स्थान पर संबद्ध किए गए विद्यालय में ही जा रहे हैं।
खुलासा कादरचौक के खंड शिक्षाधिकारी प्रवीण शुक्ल के निरीक्षण में सामने आई। उन्होंने बीएसए को आख्या सौंपी है, जिसमें बहुत से विद्यालयों में गैरहाजिर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण की संस्तुति की गई है।
जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय से अन्य विद्यालय संबद्ध किए गए शिक्षक राजेश कुमार ग्रीष्मावकाश के बाद अपने मूल विद्यालय नहीं आए हैं, जबकि बीएसए ने संबद्धीकरण निरस्त कर मूल विद्यालय में ही कार्यभार करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा धौकन नगला के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक प्रमिला, हेमलता निगम, गजराज, ललिता शारदा अनुपस्थित मिले। ककोड़ा के प्राथमिक स्कूल में विभा रानी, मुन्नी देवी, तरुण कुमार अनुपस्थित मिले। बूढ़ाशाहपुर प्राथमिक स्कूल में सत्यप्रकाश शर्मा गैरहाजिर मिले। यहीं के उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक लवकुश सैनी और अनुदेशक लक्ष्मी, गुलबा•ा इ़कबाल अनुपस्थित मिले। बन्ने नगला पहुंचकर पता चला कि यहां फर्जी साइन कर उपस्थिति लगाई जा रही है। सहायक अध्यापक राजीव कुमार ने एक दिन पहले ही निरीक्षण वाले दिन के साइन कर दिए थे। सहायक अध्यापक हृदेश कुमार जुलाई में स्कूल ही नहीं पहुंचे हैं। सज्जन कुमार भी गैरहाजिर मिले। अनुपस्थित रहे शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति बीएसए से की गई है और स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रवीण शुक्ल ने बताया कि आदेशानुसार सभी शिक्षकों को मूल विद्यालय में ही जाना है। स्कूलों का निरीक्षण किया था कई शिक्षक अनुपस्थित मिले थे जिनका वेतन रोकने की संस्तुति की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines