Advertisement

72825 के अभ्यर्थियों ने कटआफ जारी करने को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र : कटआफ जारी करने की मांग को लेकर प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इस दिशा में कार्रवाई किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 72825 के अंतर्गत जनपद में प्रतीक्षारत अभ्यर्थी है।
जनपद में पिछले पांच महीने से कोई नवीन कटआफ जारी नहीं की गई। जिससे जनपद में भारी संख्या में पद रिक्त हैं।

इन्हीं रिक्त पदों को पूर्ण कराने हेतु समय-समय पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित होते रहे हैं। इसी क्रम 20 जून को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु नवीन कट-आफ निकालने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा गया कि समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष 20 गुना कट-आफ जारी किया जाए। इससे जनपद के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में सेवा करने का अवसर मिल सके। ज्ञापन देने वालों में मुहम्मद फैज, विनोद शर्मा, राजमंगल शर्मा, योगेश यादव, राजेश ¨बद आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news