16448 शिक्षक भर्ती में 1618 ने कराई काउंसिलिंग: आगरा

जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग हुई। अभ्यर्थियों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा। इससे उन्हें परेशानी हुई।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग थी। इसके लिए बीएसए कार्यालय में सात काउंटर बनाए गए थे। शिक्षक बनने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय के बाहर पहुंच गए। काउंटरों पर काउंसिलिंग के लिए लंबी-लंबी लाइन लग गई। प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें जमा किया जा रहा था। काउंसिलिंग में समय लगने पर धूप में खडे़ अभ्यर्थियों का बुरा हाल हो गया। कार्यालय में पानी की व्यवस्था न होने पर अभ्यर्थियों को भटकना पड़ा। धीमी गति होने के कारण शाम तक भीड़ लगी रही। बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने बताया कि 1618 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। बुधवार को भी काउंसिलिंग होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines