शिक्षकों पर दर्ज मुकदमा हो वापस: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

फैजाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को शिक्षा भवन पर मंडलीय धरने का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के साथ ही स्थानीय मुद्दों की गूंज रही।
इस दौरान जहां नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं शिक्षा विभाग पर समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस बीच दो शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे का मामला गूंजता रहा। शिक्षक नेताओं ने एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वरुण ¨सह व प्रवक्ता संदीप ओझा पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग प्रमुखता से की।
धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष रामानुज तिवारी ने कहा कि दो शिक्षकों पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है, इसे तत्काल वापस लिया जाए। लगे हाथ उन्होंने तमाम शिक्षक समस्याओं का उल्लेख किया और उनके निराकरण की मांग की। शिक्षक नेता रामविशाल द्विवेदी, राजाराम वर्मा, नीता अवस्थी, मंडलीय मंत्री शिव भूषण उपाध्याय, बृजेश चंद ¨सह, अजय कुमार यादव, आलोक तिवारी, शैलेश मिश्रा, दिवाकर पांडेय, नागेंद्र मिश्रा ने साथी दो शिक्षकों पर दर्ज कराए गए मुकदमे की ¨नदा की। कहा कि अगर मुकदमा वापस न लिया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। सभी नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों को सवित्त शिक्षकों की तरह वेतन व अवकाश देने की व्यवस्था हो। धरने में व्यवस्था विरोधी तथा मांगों के समर्थन में नारों की गूंज रही। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने जेडी उदयभान को शिक्षक समस्याओं से संबंधित 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए इनके शीघ्र समाधान की मांग की।

धरने में सत्यप्रकाश तिवारी डब्बू, बह्मानंद पांडेय, जगतनारायण तिवारी, अनुराग खरे, राधेश्याम, अशोक द्विवेदी, कृष्णकुमार तिवारी, भृगुनाथ शुक्ला, राजेश ¨सह समेत अन्य मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि धरने में सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी व अंबेडकरनगर के भी सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अगर शिक्षक पर दर्ज एफआइआर वापस न हुई तो संगठन को मजबूरन व्यापक आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines