Advertisement

हरदोई : बीटीसी में प्रवेश के लिए 95 ने कराई काउंसलिंग

हरदोई। डायट में बीटीसी प्रवेश के लिए मंगलवार को 95 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई। वहीं 16 हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही।

बीटीसी प्रवेश के लिए मंगलवार को समस्त अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे।

सामान्य वर्ग के लिए बनाए गए काउंटर पर सुबह से ही आवेदकों की भीड़ रही, जबकि अन्य श्रेणी के बनाए गए काउंटरों पर कम संख्या में आवेदक पहुंचे। काउंसलिंग के दौरान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आवेदकों के मूल शैक्षिक अभिलेखों का परीक्षण किया। इसके बाद शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति जमा कराई। इसके अलावा 16 हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती के 498 पदों के लिए काउंसलिंग कराई गई। जिसमें 833 आवेदकों को बुलाया गया था।

काउंसलिंग के लिए सुबह ही आवेदकों की भीड़ रही। देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही। वहीं, डायट में प्रशिक्षु शिक्षकों को मूल नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई गई। इस दौरान यहां पर महिला व विकलांग पुरुष प्रशिक्षु शिक्षकों को बुलाया गया था। महिलाएं शहर के नजदीक के विद्यालयों को चुनने के लिए परेशान दिखी, लेकिन शहर के नजदीक विद्यालय न होने से महिलाओं को खासी परेशानी हुई। सूची में दूर दराज के विद्यालय देख उनकी परेशानी बढ़ गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news