काउंस¨लग को लेकर बीएसए दफ्तर पर हंगामा

 संवाद सहयोगी, हाथरस : सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती के लिए मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग कराई गई। महिला आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लाइन को लेकर दिन में कई बार जमकर हंगामा हुआ। इससे काउंस¨लग प्रभावित हो गई। देर शाम तक बीएसए दफ्तर पर आवेदकों की भीड़ लगी थी।
बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मंगलवार को सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए काउंस¨लग कराई गई। सुबह से ही पात्र आवेदक बीएसए कार्यालय पर अपने अभिभावकों को लेकर पहुंच गए। बीएसए रेखा सुमन ने तीन काउंटर पर काउंस¨लग कराने की व्यवस्था की। मगर, भीड़ अधिक होने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम महिला आवेदक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच गई, जहां उन्होंने अपनी फाइल तैयार की। लाइन लगाने को लेकर कई मर्तबा हंगामा हुआ, जिस कारण काउंस¨लग का कार्य प्रभावित हो गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines