Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अरे वाह? शिक्षक बनकर सबको पढ़ाएंगे महात्मा गांधी और अमिताभ बच्चन

लखनऊ। अगर आप जिस स्कूल में पढऩे जाएं और वहां पर महात्मा गांधी और अमिताभ बच्चन पढ़ाते नजर आएं तो आपको कैसा महसूस होगा?
जी हां लखनऊ के सरकारी स्कूलों में महात्मा गांधी और अमिताभ बच्चन भी सहायक शिक्षक बनने के लिए आवदेन किया था। यही नहीं, शक्षिक भर्ती के लिए किए गए आवेदनों की मेरिट लिस्ट में महात्मा गांधी 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर हैं।

खबरों के मुताबिक शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में करीब 15 ऐसे हैं, जिनके नाम मशहूर हस्तियों से मेल खाते हैं। त्रिपाठी ने अखबार को बताया कि उन्होंने पहले मेरिट लिस्ट को पहले स्थगित कर दिया था और आवेदकों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया।

लेकिन फिर काफी सोच-विचार के बाद इन आवेदकों के नाम को मेरिट लिस्ट में बने रहने देने का फैसला किया गया। शक्षिा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की जो मेरिट लिस्ट तैयार की है, उसमें महात्मा गांधी को जहां सबसे ज्यादा अंकों की वजह से टॉप पर जगह दी गई है, वहीं दूसरे स्थान पर एक महिला उम्मीदवार है।

इसका नाम अरशद है, लेकिन उपनाम की जगह गाली लिखी हुई है। त्रिपाठी ने बताया कि जब उनमें से कोई भी उम्मीदवार नहीं आया, तब हम समझ गए कि सभी आवेदन फर्जी हैं। यह आवेदन मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी करने और अधिकारियों को परेशान करने की मंशा से ऑनलाइन भरे गए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 16,488 सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती हो रही है। इसके तहत लखनऊ में 33 पद खाली हैं, जबकि इसके लिए 800 लोगों ने आवेदन किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates