Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वेतन विसंगति को लेकर लखनऊ में 22 अगस्त को होने वाले धरने के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने कसी कमर

आजमगढ़ : वेतन विसंगति को लेकर लखनऊ में 22 अगस्त को होने वाले धरने के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने अब कमर कस ली है। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक सदन आराजीबाग में हुई।
बैठक में संगठनात्मक गतिविधि सहित 22 अगस्त को जीपीओ पार्क लखनऊ में संगठन द्वारा प्रस्तावित धरने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सातवें वेतनमान के लिए कमेटी राज्य सरकार द्वारा गठित कर दी गई है परन्तु जब तक छठवें वेतनमान में प्रधानाध्यापक पद के लिए न्यूनतम 12540 लागू नहीं किया जाएगा तब तक सातवें वेतनमान के लाभ से शिक्षक वंचित हो जाएंगे।

श्री सिंह ने कहा कि सातवें वेतनमान में भी केंद्र व राज्य की सरकार ने मिलकर शिक्षकों के साथ छल किया है। जिलामंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों ने वेतन विसंगति के लिए शिक्षकों ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही वेतन विसंगति को समाप्त किया जा सकता है।

अतएवं शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर शिक्षकों का शोषण कर रही है।

बैठक को संभल यादव, रामबचन यादव, रामप्रकाश यादव, संजय कुमार,साधोराम यादव, रामनाथ राम, कमलेश यादव, राकेश सिंह, शोभनाथ, जयशंकर सिंह,लालचंद तिवारी,अनिल सिंह, संतोष राय, सुरेश सिंह, वकील मौर्य, विनोद यादव,संजय सिंह, अजय सिंह आदि ने संबोधित किया।

बैठक में सुनीता सिंह, नगीना राय, नागेन्द्र दूबे, आलोक सिंह, राम सिंह, प्रेमनरायन सिंह, बृजबिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, देवेन्द्र सिंह,राजेश त्रिपाठी, जितेन्द्र मिश्रा, डा. सीबी सिंह आदि थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates