अध्यापक बने शिक्षामित्रों का स्थानांतरण होगा रद्द , सभी बीएसए को फरमान जारी

ब्यूररो,अमर उजाला/सोनभद्र शिक्षामित्र से अध्यापक बने शिक्षकों का उनके तैनाती स्थल से अन्यत्र स्थानांतरण रद्द होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इनके तबादले की प्रक्रिया को गलत करार दिया है।
बुधवार को सोनभद्र सहित सूबे के सभी बीएसए को जारी फरमान में कहा है कि प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित है। इसलिए शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का उनकी तैनाती स्थल से अन्यत्र स्थानांतरण न्यायालय की अवमानना होगी। इस पर तत्काल रोक लगाने, हो चुके स्थानांतरण के बाबत जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोनभद्र में महज दो महीने में लगभग चार सौ शिक्षकों का तबादला एक विद्यालय से दूसरी जगह या फिर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में किया गया है। इसमें बड़ी संख्या अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों की है। इसमें से भी कई स्थानांतरण आपसी सहमति को दर्शाकर किया गया है। तबादले के समय से ही इसको लेकर सवाल उठे। लोगों ने अध्यापकों बने शिक्षामित्रों के स्थानांतरण को मौजूदा हालात में नियम विपरीत बताया। वहीं तबादले के चलते कई विद्यालयों के एकल होने तथा ताला लटकने की स्थिति के चलते भी स्थानांतरण पर सवाल उठाए।

हालात यह हैं कि महज म्योरपुर ब्लाक में करीब पचास विद्यालय एकल हो गए। महुली, बेलगढ़ी में ताला लटकने की नौबत है। अमर उजाला ने 19 जुलाई के अंक में इसको लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। गत बीस जुलाई को लखनऊ में हुई विभागीय बैठक में भी यह मसला उठा, लेकिन इसको लेकर आदेश जारी न होने से प्रकरण लटका रहा। अब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने संबंधी प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। उल्लेखनीय है कि याचिका संख्या 34833/2014, शिव राजन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन कार्रवाई को निरस्त किया जा चुका है।

इसके विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल है, जिसमें अंतरिम आदेश से स्थगन मिला हुआ है। ऐसे में शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों के किसी भी संपति-स्थिति में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाना न्यायालय के आदेशों की अवमानना होगी। इसलिए उनका तैनाती विद्यालय से अन्य स्थानांतरण उचित नहीं है। उधर, एडी बेसिक आरसी तिवारी ने कहा कि आदेश का अध्ययन कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीएसए मनभरन राजभर ने कहा कि कुछ बिंदुओं को लेकर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल कोई नया स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। पूर्व में हुए स्थानांतरण के बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines