प्रशंसा और आलोचनाओं से परे जाकर उन्हें दरकिनार करते हुये टीईटी संघर्ष मोर्चा गत पाँच वर्षों से अपने पूर्ण समर्पण के साथ टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के हित में लगा हुआ ,इसी क्रम में मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल ने (जिसमें मेरे साथ श्री एम पी सिंह व रामकुमार पटेल थे ) ,कल बेसिक शिक्षामंत्री श्री अहमद हसन जी व आज बेसिक शिक्षा के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की , उनसे हुई वार्ता का सार निम्नवत है -
1- सर्वप्रथम हमने मंत्री जी से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पालन( 7 दिसम्बर व 24 फरवरी ) की बात की जिस पर मंत्री जी ने कहा की हमारे पास रिक्त सीटों की कोई कमी नहीँ है यदि कोर्ट का आदेश ऐसा होगा तो हमारे अधिकारी उस पर कार्यवाही करेंगे और प्रस्ताव जब उनके सामने आयेगा तो वो उस पर निसंदेह सकारात्मक निर्णय लेंगे पर अभी ऐसा कोई प्रस्ताव उच्चअधिकारियों द्वारा उनके सामने नहीँ लाया गया है अर्थात इसमें कोई लीगल अड़चन होगी ।
मित्रों , इस सम्बन्ध में अब हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं हमें जो भी मिलेगा वो कोर्ट के सख्त आदेश पर ही मिलेगा वरना यहाँ जमीनी स्तर पर ये लोग कुछ भी करने की स्थिति में नहीँ हैं ,कोर्ट की पैरवी और इस संघर्ष के लिये ज़मीन पर आकर हकीकत में लड़ने वाले सभी साथियों को साधुवाद ,इन सभी से अपील करता हूँ की सभी लोग एकसाथ आयें जिससे इस लड़ाई को पूर्णरूपेण जीता जा सके क्योंकि अलग-अलग होकर कई छुटभैये वकील खड़े करने का परिणाम हम 24 अगस्त की सुनवाई में देख चुके हैं जब नियुक्ति का आदेश इन छुटभैये वकीलों की वजह से होतेहोते रह गया ।
इसलिये संघर्ष से जुड़े सभी लोग सभी मतांतर भूल 13 सितम्बर को 10 बजे केसरबाग ,लखनऊ के राय ऊमानाथ प्रेक्षागृह में साझा रणनीति बनाने के लिये हो रही मीटिंग में प्रतिभाग अवश्य करें ।
मित्रों ,कुछ लोग केवल घर पर बैठकर फेसबुक पोस्टों के माध्यम से लोगों को बरगलाते रहते हैं की ये हो रहा है या वो हो रहा है जबकि जमीनी हकीकत यह है की कुछ भी नहीँ हो रहा ,ऐसे फेसबुकिए नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूँ की वो अफवाह न फैलायें अगर हकीकत में कुछ करना है तो घर से बाहर निकल जमीनी स्तर पर काम करें , न की फेसबूक पोस्टों से चयनित,अच्य्नीत में लोगों को बांटकर केवल कोरी नेतागिरी दिखा अपनी चंदे की दुकान चलाने का काम करें ,ये संघर्ष टीईटी 2011 का है और अंतिम समस्या समाधान तक चलेगा फ़िर चाहे याची मुद्दा हो या चयनित लोगों के वेतन ,एरियर ,ट्रांसफर का मुद्दा हो सारे हमारे ही मुद्दे हैं जिनसे हमें एक दूसरे के सहयोग से सामूहिक रूप से निपटना होगा तभी पूर्ण विजय सम्भव है इसलिये जिसे कुछ करना है वो हकीकत में करे न की केवल सोशियल मीडिया पर ।
2- मंत्री जी से दूसरी बात चयनित लोगों से वेतन और एरियर के नाम पर बीआरसी व बीएसए कार्यालयों में हो रही अवैध वसूली और लूट की बात रखी तो मंत्रीजी ने कहा की हमने सामूहिक बिल बनाने के आदेश दिये हैं फ़िर भी कुछ जिलों में बीएसए मनमानी करते हुये अवैध वसूली करवा रहें हैं जिससे हमारी सरकार की काफी बदनामी हो रही है ,ऐसे अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इन पर कार्यवाही होगी ,आप लोगों को जिस भी जिले में एरियर देने में कोई शिकायत हो तो उस जिले के बीएसए को लिखें और साथ ही एक कॉपी मेरे कार्यालय को भेजें,जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
मित्रों ,एरियर के संदर्भ में आप किसी को एक पैसा रिश्वत का न दें और जानबूझकर लटकाने या एरियर न देने वालों की सूचना आप मुझे दें ,मोर्चा इन शिकायतों को खुद मंत्रीजी के सामने रखेगा ,आप केवल जिला व अधिकारी का नाम व समस्या बतायें। वेतन आपकी मेहनत की कमाई है कोई भी आपसे इसके लिये रिश्वत नहीँ ले सकता और न ही आप दें ।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1- सर्वप्रथम हमने मंत्री जी से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पालन( 7 दिसम्बर व 24 फरवरी ) की बात की जिस पर मंत्री जी ने कहा की हमारे पास रिक्त सीटों की कोई कमी नहीँ है यदि कोर्ट का आदेश ऐसा होगा तो हमारे अधिकारी उस पर कार्यवाही करेंगे और प्रस्ताव जब उनके सामने आयेगा तो वो उस पर निसंदेह सकारात्मक निर्णय लेंगे पर अभी ऐसा कोई प्रस्ताव उच्चअधिकारियों द्वारा उनके सामने नहीँ लाया गया है अर्थात इसमें कोई लीगल अड़चन होगी ।
- 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जारी किए गए नियुक्तिपत्र व मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में सुरक्षित पदों की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र जारी
- नयी शिक्षा नीति में संविदा शिक्षकों को बाहर करने की बात कही गयी: देखें नयी शिक्षा नीति
- चुनाव से पहले टीईटी एग्जाम करवाने की तैयारी
- शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016
- यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की तरह गर्माया आरक्षण का मसला : यूपी के शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों का सवाल. तो भाजपा है सवर्ण विरोधी
मित्रों , इस सम्बन्ध में अब हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं हमें जो भी मिलेगा वो कोर्ट के सख्त आदेश पर ही मिलेगा वरना यहाँ जमीनी स्तर पर ये लोग कुछ भी करने की स्थिति में नहीँ हैं ,कोर्ट की पैरवी और इस संघर्ष के लिये ज़मीन पर आकर हकीकत में लड़ने वाले सभी साथियों को साधुवाद ,इन सभी से अपील करता हूँ की सभी लोग एकसाथ आयें जिससे इस लड़ाई को पूर्णरूपेण जीता जा सके क्योंकि अलग-अलग होकर कई छुटभैये वकील खड़े करने का परिणाम हम 24 अगस्त की सुनवाई में देख चुके हैं जब नियुक्ति का आदेश इन छुटभैये वकीलों की वजह से होतेहोते रह गया ।
इसलिये संघर्ष से जुड़े सभी लोग सभी मतांतर भूल 13 सितम्बर को 10 बजे केसरबाग ,लखनऊ के राय ऊमानाथ प्रेक्षागृह में साझा रणनीति बनाने के लिये हो रही मीटिंग में प्रतिभाग अवश्य करें ।
मित्रों ,कुछ लोग केवल घर पर बैठकर फेसबुक पोस्टों के माध्यम से लोगों को बरगलाते रहते हैं की ये हो रहा है या वो हो रहा है जबकि जमीनी हकीकत यह है की कुछ भी नहीँ हो रहा ,ऐसे फेसबुकिए नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूँ की वो अफवाह न फैलायें अगर हकीकत में कुछ करना है तो घर से बाहर निकल जमीनी स्तर पर काम करें , न की फेसबूक पोस्टों से चयनित,अच्य्नीत में लोगों को बांटकर केवल कोरी नेतागिरी दिखा अपनी चंदे की दुकान चलाने का काम करें ,ये संघर्ष टीईटी 2011 का है और अंतिम समस्या समाधान तक चलेगा फ़िर चाहे याची मुद्दा हो या चयनित लोगों के वेतन ,एरियर ,ट्रांसफर का मुद्दा हो सारे हमारे ही मुद्दे हैं जिनसे हमें एक दूसरे के सहयोग से सामूहिक रूप से निपटना होगा तभी पूर्ण विजय सम्भव है इसलिये जिसे कुछ करना है वो हकीकत में करे न की केवल सोशियल मीडिया पर ।
2- मंत्री जी से दूसरी बात चयनित लोगों से वेतन और एरियर के नाम पर बीआरसी व बीएसए कार्यालयों में हो रही अवैध वसूली और लूट की बात रखी तो मंत्रीजी ने कहा की हमने सामूहिक बिल बनाने के आदेश दिये हैं फ़िर भी कुछ जिलों में बीएसए मनमानी करते हुये अवैध वसूली करवा रहें हैं जिससे हमारी सरकार की काफी बदनामी हो रही है ,ऐसे अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इन पर कार्यवाही होगी ,आप लोगों को जिस भी जिले में एरियर देने में कोई शिकायत हो तो उस जिले के बीएसए को लिखें और साथ ही एक कॉपी मेरे कार्यालय को भेजें,जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
मित्रों ,एरियर के संदर्भ में आप किसी को एक पैसा रिश्वत का न दें और जानबूझकर लटकाने या एरियर न देने वालों की सूचना आप मुझे दें ,मोर्चा इन शिकायतों को खुद मंत्रीजी के सामने रखेगा ,आप केवल जिला व अधिकारी का नाम व समस्या बतायें। वेतन आपकी मेहनत की कमाई है कोई भी आपसे इसके लिये रिश्वत नहीँ ले सकता और न ही आप दें ।
- NCTE की गाइडलाइंस देश के बेरोजगारों के साथ मजाक , दिए बेरोजगारों को खून के आंसू
- 29334 जूनियर भर्ती बेस ऑफ़ सेलेक्सन की सुनवाई आज
- शिक्षक समस्याओं पर वार्ता सम्पन्न: निम्नलिखित मुद्दों पर बनी सहमति
- BLO: बूथ लेबल अधिकारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश
- मिडिल भर्ती पर लगे समस्त मुद्दों पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश महोदय की बेंच में: हिमांशु राणा
- असमायोजित शिक्षा मित्र संगठन ने मानदेय वृध्दि को लेकर धरना दिया , आपसी खटास की बात आयी सामने
- आगामी 5 अक्टूबर को ईश्वर ने चाहा तो बहुत बड़ी खुशखबरी
- गलती हो गई जनता से, अब न होगी फिर से अखिलेश , ये कैसा है उत्तम प्रदेश
- प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख पद खाली होने को लेकर राज्यों को पत्र लिखेगा केन्द्र : मानव संसाधन विकास मंत्री
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines