Advertisement

CTET: डेढ़ घंटे पहले पहुंचे एग्जामिनेशन सेंटर, सीटीईटी का शेड्यूल जारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का विस्तृत
शेड्यूल जारी कर दिया। टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा लेकिन अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले (सुबह 8 बजे) सेंटर पर पहुंचना पड़ेगा। एडमिट कार्ड की जांच, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के मिलान के बाद एग्जामिनेशन हॉल में इंट्री दी जाएगी।

29 सेंटर पर होगा टेस्ट
नगर के 29 सेंटरों पर टेस्ट होगा। इसमें 22 हजार 377 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में जॉब मिलती है। शिक्षक के रूप में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंटों को पढ़ा सकते हैं। शिक्षकों के वेतनमान 30-35 हजार रुपये प्रतिमाह हैं।
परीक्षा 18 सितंबर
सेकेंड पेपर- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे
फर्स्ट पेपर- दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे

ये लेकर जाएं
- ब्लू या फिर ब्लैक बाल पेन, डाउन लोडेड एडमिट कार्ड,  एक फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)

ये हैं सेंटर
- डीपीएस बर्रा, गुरुनानक माडर्न स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, श्री ओमर वैश्य विद्यापीठ, विनायक पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय कैंट, आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल, डीपीएस आजाद नगर, इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल, कान्य कुब्ज पब्लिक स्कूल, मरियमपुर सीनियर सेकेेंडरी स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, हरमिलाप मिशन स्कूल, मंटोरा पब्लिक, आक्सफोर्ड मॉडल, प्रभात पब्लिक, सुभाष सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पूर्णचंद्र विद्या निकेतन, केडीएमए, श्री इंटरनेशनल स्कूल, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्यामनगर,  डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर पनकी, सरपदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल और सुपर इंटरनेशनल स्कूल।

इसकी मनाही
इलेक्ट्रानिक डिवाइस, रिस्ट वाच, मोबाइल फोन, कैलकुलेरट, पर्स, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड सहित अन्य।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news