18 सितंबर को करवाई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 के परिणाम आने में देरी, जानिए- कब तक आएंगे नतीजे

18 सितंबर को करवाई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 के परिणाम आने में देरी, जानिए- कब तक आएंगे नतीजे: सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और एनवीएस विद्यालयों में टीचर की नौकरी करने के लिए इस परीक्षा में पास होना बहुत जरुरी है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा करवाने के साथ टीचर भर्ती की भी कई परीक्षाओं का आयोजन करवाती है।
बताया जा रहा है कि सीटेट परीक्षा के परिणाम नवंबर में घोषित हो सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा के सफल आयोजन के बाद परीक्षा की आंसर की भी रिलीज कर दी है। हालांकि बोर्ड ने नतीजों को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
बोर्ड ने इसी साल 18 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 7 से 8 लाख लोगों ने भाग लिया था। सीबीएसई ने 94 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें से दो परीक्षा केंद्र भारत के बाहर भी थे। परीक्षा का आयोजन कक्षाओं के आधार पर दो शिफ्ट में किया गया था। पेपर-2 सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच करवाया गया था और पेपर-1 दोपहर दो बजे से शाम 4.30 तक करवाया गया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines