Breaking Posts

Top Post Ad

अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन के बाद बीएडधारकों को शिक्षक बनने का मौका जल्द

लखनऊ. अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन के बाद बीएडधारकों को शिक्षक बनने का मौका जल्द मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग दिसम्बर में 10 हजार सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है।
यह भर्ती इस बार प्रदेश स्तर पर होगी। सरकारी इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 1954 पद रिक्त हैं, वहीं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मिले स्कूलों में 4659 पद खाली हैं। इसके अलावा पिछले दो सालों से ज्यादा समय से चल रही पौने सात हजार शिक्षक भर्ती में भी अभी 4 हजार पद खाली हैं। लिहाजा इन सभी पदों पर अब एक साथ भर्तियां की जाएंगी।
अभी तक एलटी ग्रेड में मंडल स्तर पर विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए जाते रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में काफी समय लगता है क्योंकि एक आवेदक हर मंडल में आवेदन करता है और एक जगह नियुक्ति होने पर बाकी मंडलों में उसकी जगह रिक्त हो जाती है। ये प्रक्रिया काफी लम्बी हो जाती है।

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद पर अगर प्रोन्नति हो गई तो इसमें 1700 पद और बढ़ेंगे। पदोन्नतियों के बाद एलटी ग्रेड यानि सहायक अध्यापकों के पद रिक्त होंगे यानि रिक्तियों की संख्या 10 हजार से बढ़ सकती है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook