राजकीय कालेजों को जल्द मिलेंगे प्रवक्ता, उप्र लोकसेवा आयोग ने मांगे ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में खाली पड़े प्रवक्ताओं के पद भरने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता के 210 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक बैंक में
फीस जमा कर सकते हैं। वेबसाइट  पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख सात दिसंबर है।
ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को उसका प्रिंटआउट निकालकर जरूरी शैक्षिक व अन्य दस्तावेज की स्वप्रमाणिक फोटो कॉपी आवेदन की अंतिम तारीख के 21 दिन के अंदर यानी तीन जनवरी शाम पांच बजे तक स्पीड पोस्ट से या स्वयं आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का प्रोफार्मा, उसे भरने के लिए दिशा-निर्देश, शैक्षिक योग्यता और पदों का ब्योरा आदि उपलब्ध है। आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
21 विषयों में होगी भर्ती : उप्र लोकसेवा आयोग ने 21 विषयों में प्रवक्ता पद की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उसमें हंिदूी व गणित विषय के सर्वाधिक 26-26 पद हैं। रसायन विज्ञान 25, अंग्रेजी 24, भौतिक शास्त्र 21, उर्दू 14, जीव विज्ञान, भूगोल व इतिहास 10, अर्थशास्त्र 9, समाजशास्त्र 6, तर्कशास्त्र 4, शिक्षाशास्त्र व मनोविज्ञान 3-3, शारीरिक अनुदेशक व कृषि में दो-दो, संस्कृत, फारसी, वाणिज्य व औद्योगिक रसायन में एक-एक पद पर भर्ती होगी।
प्रशिक्षुओं का आंदोलन जारी : शिक्षा निदेशालय में सूबे के 839 प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति पाने के लिए निरंतर आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार से युवाओं ने बेमियादी अनशन शुरू किया है।
उनका कहना है कि शासन ने गलत तरीके से उनकी मौलिक नियुक्ति रोकी है। यदि वह सही न होते तो शीर्ष कोर्ट उन्हें परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त करने का निर्देश न देता। अशोक द्विवेदी ने कहा कि मौलिक नियुक्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
30 हजार भर्ती के लिए नारेबाजी : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 30 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर युवा शिक्षा निदेशालय में बेमियादी आंदोलन कर रहे हैं। एक पखवारे से बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी इस उम्मीद में बैठे हैं कि परिषद से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि सरकार भर्ती का एलान करें, लेकिन अब तक वह इंतजार कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि वह भर्ती शुरू कराए बिना यहां से जाने वाले नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines