Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सर, स्कूल जाते वक्त लड़के कमेंट्स करते हैं, क्या करें

सर, स्कूल जाते वक्त कई लड़के कमेंट करते हैं। हम आटो में बैठते हैं तो चालक और खलासी ही बदसलूकी करते हैं, बगल में बैठने वाला युवक परेशान करता है, सर रास्ते में हमारे साथ कुछ हो तो हम तुरंत कहां
शिकायत करें।
सर, रास्ते में कई बार एक्सीडेंट हो जाता है हम डर की वजह से मदद नहीं कर पाते, ऐसे में क्या करें। कुछ ऐसे ही सवाल मंगलवार को पुलिस लाइन में छात्रओं, युवतियों, महिलाओं ने पुलिस के आला अफसरों से पूछे। एसएसपी शलभ माथुर ने सभी के सवालों के जवाब दिए। छात्रओं में भरोसा जगाया कि वह कतई न डरें, बस पुलिस को सूचना दें, इसके बाद उनसे कोई सवाल नहीं होगा। जवाब परेशान करने वालों को देना होगा। 1मौका था लड़कियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआजी विजय कुमार ने भी महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। छात्रओं को बताया गया कि महिला हेल्पलाइन 1090 सिर्फ उनकी मदद के लिए है। महिला आपरेटर उनकी बात सुनेंगी। क्यूआरटी एक्शन में आएगी। शिकायत करने वाली लड़कियों के नाम तक नहीं पूछे जाएंगे बल्कि पहले एक्शन होगा। एसएसपी शलभ माथुर ने छात्रओं और महिलाओं को बताया कि 100 नंबर के अलावा संबंधित थानों पर काल कर सकती हैं। एक छात्र ने बताया कि वह टेंपो में बैठती है तो चालक तेज आवाज से गाने बजाता है, मना करने पर मजाक उड़ाता है। एसएसपी ने लड़कियों से कहा, वह उतरने के बाद टेंपों का नंबर देख लें और मुङो काल कर दें। इसके बाद पुलिस कार्रवाई कर देगी। कुछ छात्रओं ने बताया कि कई बार हादसे हो जाते हैं, हम डर की वजह से पुलिस को सूचना नहीं देते। एसएसपी ने सभी को भरोसा दिया कि आप राह चलते बिना हिचक मदद करें। पुलिस को सूचना दें कोई आपसे से सवाल नहीं करेगा। छात्रओं को यह भी बताया गया कि वह कैसे पावर एजेंल्स के फार्म भर सकती हैं। एसएसपी ने लड़कियों के मोबाइल में हेल्पलाइन, कंट्रोल रूम और संबंधित थानों के नंबर भी फीड कराए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates