Breaking Posts

Top Post Ad

राजस्व निरीक्षकों के 500 नये पद सृजित, राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के पदों में अनुपात बनाए रखने हेतु सरकार किए नए पद सृजित

लखनऊ : राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के पदों में 1:10 का अनुपात बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व निरीक्षकों के 500 नये पद सृजित कर दिये हैं। वहीं पिछले साल सृजित हुए लेखपालों के 5000 में से 500 पद समाप्त कर दिये गए हैं।
राजस्व विभाग ने इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिये हैं।
सरकार ने 27 फरवरी 2015 को शासनादेश जारी कर राजस्व निरीक्षकों के 1308 पद सृजित किये थे। मकसद था राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के पदों के बीच 1:10 का अनुपात स्थापित करना। इसके लगभग तीन महीने बाद 21 मई 2015 को सरकार ने आदेश जारी कर लेखपालों के 5000 नये पद सृजित कर दिये। लिहाजा राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के पदों में 1:10 का अनुपात बनाये रखने के लिए लेखपालों के 500 पदों को समाप्त करते हुए राजस्व निरीक्षक के 500 अस्थायी (नये) पदों को वेतनबैंड-1 5200-20200 रुपये व ग्रेड वेतन 2800 रुपये में सृजित करते हुए संवर्ग को पुनर्गठित किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook