Thursday 1 December 2016

बीटीसी 2013 के प्रशिक्षितों के हंगामे के बाद शिक्षकों के पद बढ़े, पहले थे मात्र 3 पद धरने के बाद हुए 709 पद, बीएसए ने 709 रिक्तियों पर शासन को भेजा प्रस्ताव

रायबरेली : मांगों के लेकर आंदोलन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों की बीएसए के साथ वार्ता हुई। इस दौरान उनकी मांग मान ली गयी। बताया गया कि प्रस्तावित भर्ती के लिए नवसृजित 706 पदों को जनपद की कुल रिक्तियों में सम्मलित किया जाएगा।
पिछले कई दिनों से भर्ती को लेकर बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पर आंदोलन कर रहे थे। मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर ताला लगाकर जमकर विरोध किया गया था जिस पर एसडीएम ने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया था। एसडीएम के निर्देश पर एबीएसए ने बुधवार को अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया। बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को कुल रिक्त पड़े 709 पदों के बारे में रिपोर्ट भेज दी गयी है। इसके बाद अभ्यर्थियों ने एसडीएम से मिलकर उन्हें पूरी जानकारी दी। आशीष प्रताप, आशुतोष, हिमांशु, श्रवण कुमार, अभिषेक बाजपेई, रोहित, प्रदीप मौजूद रहे।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /