ANUDESHK Bharti: अनुदेशक भर्ती में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने की लगाई गुहार, निवास के दम पर गैर जिले के डिग्री धारक बन गए आवेदक

फतेहपुर: अनुदेशक भर्ती की प्रक्रिया भले ही ठंडे बस्ते में है, लेकिन प्रशिक्षित बीपीएड अनुदेशक भर्ती संघ भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सक्रिय है। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने की गुहार डीएम से लगाई।
विकास भवन गेट में डीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर उन आवेदकों की जांच कराने की मांग की। जिन्होंने तथ्यों को छिपाकर जिले में रहने का निवास प्रमाण पत्र जारी करा लिया है। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश पांडेय के नेतृत्व में आवेदक डीएम
से मिले। आरोप लगाया कि बीपीएड अनुदेशक भर्ती की काउंसिलिंग इसी सप्ताह होने की उम्मीद है। लेकिन जिले में 623 पद होने के चलते गैर जिले के आवेदकों ने जिले से निवास प्रमाण बनवा कर आवेदन कर लिया है। ऐसी दशा में जिले के डिग्री धारकों को हक मारा जाएगा। ऐसे आवेदकों की पहचान कर कार्यवाही की जाए। आरोप लगाया कि अनेक आवेदन फर्जी डिग्री पर किए गए है। काउंसिलिंग में आने पर ऐसे आवेदकों की सख्ती से जांच हो। इस मौक पर विनोद कुमार, उमेश कुमार, विजय मिश्र, अजय मिश्र, मनीष कुमार, सुभाष आदि

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines