Breaking Posts

Top Post Ad

हवा में चल रही प्रदेश सरकार, प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार पर साधा निशाना

जागरण संवाददाता, हरदोई: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हवा में चल रही है। सरकार पर ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी है। आदेश होते हैं किंतु उन पर अमल नहीं हो पाता।
शिक्षकों को सपा सरकार से बहुत उम्मीद थी पर उसे पूरा नहीं किया गया। विधान सभा चुनाव में उसे इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।  लखनऊ से शाहजहांपुर जाते समय पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव खुद अध्यापक रहे हैं। हालांकि उन्होंने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 62 वर्ष किया था। प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनी तो शिक्षकों को अरमान पूरे होने की उम्मीद जागी। महीना और साल बीतते गए लेकिन सरकार ने अध्यापकों की सुधि नहीं ली और फिर चुनाव आ गया है। उन्होंने कहा कि आश्रितों को शिक्षक भर्ती की मांग काफी दिनों से चली आ रही है, सरकार ने आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका। कहा कि सरकार कर्मचारियों और शिक्षकों में दोहरा व्यवहार करती है। हर काम में शिक्षक खड़े होते हैं पर कैशलेस उपचार का लाभ सिर्फ कर्मचारियों को दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कहा कि सरकार मांग मानने के बजाय लाठियां बरसा रही है और अब तो शिक्षकों की जान तक लेने लगी है। उन्होंने कहा अभी भी कुछ दिन बाकी हैं सरकार चेत जाए। अगर ब्यूरोक्रेसी के चंगुल से बाहर निकल कर प्रदेश सरकार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के हितों पर ध्यान नहीं दिया तो अध्यापक विधान सभा चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे। वहीं शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक लल्लन मिश्र ने कहा कि अध्यापक समाज बनाते हैं, सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं। जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व शिक्षकों के हितों पर काम कर रहा है जिले में भी किसी भी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ता के दौरान देवेंद्र श्रीवास्तव, वंदना सक्सेना, अर्चना मिश्र, हरीशंकर पांडे, अनंतराम पांडे, विपिन सिंह, अक्षत पांडे मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook