मानदेय वृद्धि के लिए दूसरे दिन भी की भूख हड़ताल

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर असमायोजित शिक्षामित्र शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे रहे। शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर मंगलवार से धरना दे रहे शिक्षामित्रों का कहना है
कि जब तक मानदेय वृद्धि का आदेश जारी नहीं होता वे नहीं हटेंगे। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में अरुण सिंह, हरिभान सिंह, बाल गोविन्द, विजय शंकर रावत, गायत्री देवी, शिवाकान्त सिंह, कमलाकर सिंह, अजय प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह, पंकज कुमार राय, राजकुमार यादव, घनश्याम मिश्रा, सुरेश तिवारी शामिल हैं। प्रगतिशील समाज पार्टी ने भी शिक्षामित्रों के आंदोलन को समर्थन दिया है।शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग के लिए बेमियादी धरनाइलाहाबाद। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बचे पदों पर आठवीं काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को चौथे दिन धरना दिया। शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन सात हजार पद खाली हैं। जूनियर नियुक्ति मोर्चा के आलोक कुमार, निसार अहमद, रंजीत कुमार शर्मा, मनोज कुमार सिंह, जयवर्द्धन मौर्या, विजय कुमार, रामकुमार, अजय कुमार, अवधेश कुमार आदि ने जल्द से जल्द काउंसिलिंग कराने की मांग की।वंचित शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की मांगइलाहाबाद। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने अंतर जनपदीय तबादले से वंचित 1330 शिक्षकों का ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। महेन्द्र कुमार यादव, राहुल कुमार, नरायण मिश्र आदि का कहना है कि तबादले से वंचित शिक्षकों और परिवार में घोर निराशा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines