latest updates

latest updates

पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के दौरान एक की मौत कैसे हुई?

पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के दौरान एक की मौत कैसे हुई? इसकी
जांच कौन करेगा यह तय हो गया है।
शासन के निर्देश पर डीएम ने शिक्षक की मौत की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है। वहीं यह सवाल भी उठ रहे हैं कि शिक्षक की मौत के बाद चार दिन तक प्रशासन इसी असमंजस में फंसा रहा कि जांच किसे सौंपी जाए। इससे शिक्षकों में आक्रोश भी है। बीती सात दिसम्बर को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान लक्ष्मण मेला मैदान पर इकट्ठा हुए शिक्षकों ने विधानसभा की ओर कूच कर दिया था।
शक्ति भवन के पास प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। इसके बाद पुलिस ने शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल कुशीनगर के शिक्षक डॉ. राम आशीष की मौत हो गई। डीएम सत्येन्‍द्र सिंह ने इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को सौंपने के साथ एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट अब इसमें विभिन्न पक्षों के बयान दर्ज करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates