UP Election 2017 : बीटीसी बी एड एव पढ़े लिखे नौजवान जरूर पढ़े

बीटीसी बी एड एव पढ़े लिखे नौजवान जरूर पढ़े
बात हे की सरकार कौन सी होनी चाहिए तो में कम शब्दों में कुछ कहना चाहता हु ठंडे दिमाग से सोचे और आने वाले समय में अपना अधिकार का प्रयोग करे
1.सपा :- भर्ती निकालने के मामले में no one हे पर उनकी गलत निति के कारण ये भर्ती नही हो पाती इसलिए ज्यादा भर्ती निकालने का क्या फायदा जो वो पूरी नही हो पाती क्योंकि अयोग्य लोगो को योग्य लोगो की जगह भर्ती करने से और अयोग्य अधिकारी बनाने से सारी भर्ती कोर्ट जाने पर मजबूर हुई हे और उन्ही अयोग्य लोगो को दी गयी नोकरी का पैसा मजदूर ,किसान,और जिनको मिलना चाहिए था वो उनको नही मिल पाता, दंगे और कानून व्यवस्था बिलकुल खराब रही हे
2.भाजपा:-भर्ती निकालने में न के बराबर हे और सरकारी की जगह कॉन्ट्रेक्ट और प्राइवेट करने पर जोर और मैन बात कोई यूपी में भाजपा में CM पद को कोई योग्य चेहरा ही नही हे ये भी पुरानी सरकार की तरह प्रयोग करेगी और इस प्रयोग के चक्कर में यूपी के पढ़े लिखे और आम जनता का बेडा गर्क होना तय हे ऊपर ये नोटबन्दी ने केवल गरीब जनता को परेसान किया हे कोई भी अमीर परेसान नही हुआ और कुछ लोग गांव में नोटबन्दी के फायदे बताने जाती हे तो जनता उनको तोड़ फोड़ देती हे और कुछ भी नही मुद्दा होता तो राम मंदिर जरूर बनेगा ये जरूर होता हे इससे चाहे दो सम्प्रदाय आपस में ही क्यों न लड़े इन्हें इनसे मतलब नही राजनीती की रोटी सेकने से मतलब ।
3.बसपा :- फ़िलहाल की दृष्टि से देखे तो भर्ती कराने के मामले में no one हे और कानून व्यवस्था भी बिलकुल सही रहते हे और किसानो को गन्ने के दाम भी सही मिलते हे जो सबसे जरूरी ह क्योंकि इसी काम से सब का फायदा होता चला जाता हे मोस्टली हा पिछली सरकार में जो पैसा पार्क बनाने में लगा वो कही और लग जाता तो बहुत फायदा हो जाता जनता का वेसे वे पार्क पैसे अब भी क्मा रहे हे और कमाते रहेंगे ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines